रांची : राजधानी रांची के हरमू इलाके में मंगलवार को निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग (विद्युत विभाग) ने इसकी आधिकारिक सूचना जारी की है। यह कटौती हरमू बाजार क्षेत्र में AB केबल बिछाने के कार्य के कारण की जाएगी।

हरमू बिजली कटौती : इन इलाकों पर रहेगा असर

विद्युत विभाग के अनुसार, बिजली कटौती 20 अगस्त, मंगलवार को की जाएगी। इस दौरान हरमू पावर सब-स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी ओल्ड हरमू फीडर की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
काटे जाने वाले बिजली क्षेत्र में शामिल हैं :

  • हरमू हाउसिंग कॉलोनी
  • शिवदयाल नगर
  • चेतन टोली
  • बौद्ध बिहार
  • हरमू बाजार व आसपास के क्षेत्र

बिजली कटौती का समय : सुबह से दोपहर तक

जारी सूचना के मुताबिक, बिजली आपूर्ति सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रभावित रहेगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध नहीं रहेगी।

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से क्या कहा

बिजली विभाग ने अपील की है कि उपभोक्ता अपने आवश्यक बिजली संबंधी कार्य (जैसे मोटर चलाना, इन्वर्टर चार्ज करना, घरेलू उपकरणों का उपयोग आदि) पहले ही निपटा लें, ताकि उन्हें पावर कट के दौरान परेशानी न उठानी पड़े।

हरमू बिजली आपूर्ति बाधित होने का कारण

इस कटौती का मुख्य कारण हरमू बाजार इलाके में AB Cable Installation यानी एबी केबल बिछाने का कार्य है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य बिजली आपूर्ति को और अधिक सुरक्षित एवं सुचारु बनाने के लिए किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Deoghar News: झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version