Ranchi : रांची पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के एक नेटवर्क का खुलासा किया है।
पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम रूगढ़ीगड़ा इलाके में छापेमारी कर एक किलो गांजा बरामद किया है। इसके साथ ही गांजा बिक्री से प्राप्त 2.71 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नुतून लिंडा उर्फ मिथुन और अमन जायसवाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों लंबे समय से गांजा तस्करी में संलिप्त थे और स्थानीय स्तर पर इसकी सप्लाई कर रहे थे।
रांची पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
