रांची : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। धुर्वा सेक्टर-4ए स्थित हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार ने समाजसेवी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 11:45 बजे की बताई जा रही है।

रांची रोड एक्सीडेंट में समाजसेवी की जान गई

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे में मृतक की पहचान अमरेंद्र कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है। वह धुर्वा इलाके के प्रतिष्ठित समाजसेवी थे। जानकारी के मुताबिक, वे एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे और अपनी गाड़ी तक जाने के लिए पैदल पार्किंग की ओर बढ़ रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने घायल समाजसेवी को तुरंत पारस अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और देर रात बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और मृतक के घर पहुंचे।

हादसे के बाद फरार हुआ कार चालक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से धुर्वा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में तेज रफ्तार गाड़ियों और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

शनिवार को धुर्वा मुक्ति धाम में समाजसेवी अमरेंद्र कुमार उपाध्याय का अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में राजनीतिक दलों के नेता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। समाजसेवी की मौत पर हर वर्ग के लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की।

पुलिस जांच की उठी मांग

हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। समाजसेवी की अचानक हुई मौत ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version