Ramgarh : रामगढ़ कॉलेज के समीप स्थित पंचवटी अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक बार फिर चोरों ने अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सेंध लगाकर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. यह फ्लैट बिहार फाउंड्री के जीएम एस. आर. सिंह का है, जो यहां किराये पर रहते हैं.

पंचवटी अपार्टमेंट में एक के बाद एक चोरी

गौरतलब है कि हाल ही में पंचवटी अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में दो फ्लैटों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इनमें से एक फ्लैट से चोरों को कुछ खास हाथ नहीं लगा, लेकिन दूसरे फ्लैट से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के जेवरात, अन्य कीमती सामान और 40 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गए थे.

इसके अगले ही दिन रविवार को चोरों ने फिर से अपार्टमेंट को निशाना बनाया और सी ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर 104C का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए. लगातार हो रही इन घटनाओं से अपार्टमेंट परिसर में हड़कंप मचा हुआ है.

सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का आरोप है कि सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर लंबे समय से खराब पड़ा है. इसके बावजूद सोसाइटी प्रबंधन की ओर से इसे दुरुस्त करने की कोई ठोस पहल नहीं की गई. निवासियों का कहना है कि सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बावजूद इस तरह की वारदातें होना सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक को दर्शाता है.

लगातार चोरी की घटनाओं से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द सीसीटीवी सिस्टम दुरुस्त किया जाए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और यह भी जांच कर रही है कि चोरी किस समय अंजाम दी गई. कुछ लोगों का कहना है कि तीनों फ्लैटों के ताले शनिवार रात ही तोड़ दिए गए थे, जबकि एक फ्लैट में चोरी की जानकारी रविवार को सामने आई. पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version