रांची: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को विश्रामपुर में आयोजित एक जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड से विशेष लगाव है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में झारखंड में कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत हुई है। नड्डा ने वादा किया कि अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो राज्य में 10 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपये की सहायता दी गई है, जो महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
झामुमो पर निशाना
जेपी नड्डा ने झामुमो पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड की जनता को अनपढ़ बताया था। लेकिन आज यह देखकर गर्व होता है कि यहां की आदिवासी बहनें मोबाइल पर गपशप करती हैं और डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि चाहे हाइवे हो, रेलवे, एलिवेटेड सड़कें हों, इंटरनेट या एयरपोर्ट—यह सब पीएम मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है।
जनता का आह्वान: हेमंत सरकार को हटाएं
नड्डा ने झारखंड की जनता से आह्वान किया कि हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकें और भाजपा को एक मौका दें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के हर क्षेत्र को विकसित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
झारखंड में चाहिए डबल इंजन की सरकार
जेपी नड्डा ने जोर देते हुए कहा कि झारखंड में सिंगल नहीं बल्कि डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने 123 करोड़ की पानी की योजना को रोक रखा है क्योंकि यह पैसा केंद्र सरकार, यानी पीएम मोदी, द्वारा दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को विकसित करना है ताकि वे दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकें।
विकास के नए आयाम
नड्डा ने बताया कि भाजपा की सरकार झारखंड को प्रगति के नए आयामों पर ले जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में भाजपा को समर्थन दें ताकि राज्य में विकास की गति तेज हो सके और जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।