Radha Krishna Kishore News: 2029 विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे वित्त मंत्री
पलामू (झारखंड) – झारखंड सरकार के वित्त मंत्री और छत्तरपुर से कांग्रेस विधायक राधा कृष्ण किशोर ने सार्वजनिक रूप से राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे 2029 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लेंगे। यह बयान उन्होंने पाटन प्रखंड के दौरे के दौरान कई ग्राम सभाओं को संबोधित करते हुए दिया।
वित्त मंत्री के इस फैसले को झारखंड की राजनीति में एक अहम मोड़ के रूप में देखा जा रहा है, जहां एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता स्वयं राजनीति से पीछे हटने की पहल कर रहे हैं।
Radha Krishna Kishore Political Career: 1980 से शुरू हुआ राजनीतिक सफर
राधा कृष्ण किशोर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत वर्ष 1980 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर की थी। वे अब तक कुल छह बार विधायक चुने जा चुके हैं। वर्ष 2024 में उन्हें फिर से छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत मिली और झारखंड सरकार के वित्त मंत्री बनाए गए।
उन्होंने कहा, “मैंने जहां से राजनीति की शुरुआत की थी, अब वहीं से इसका समापन करूंगा।”
Jharkhand Politics: जनता के लिए आखिरी कार्यकाल को बताया सबसे महत्वपूर्ण
फाइनेंस मिनिस्टर Radha Krishna Kishore ने अपने कार्यकाल को जनसेवा के अंतिम अवसर के रूप में चिन्हित करते हुए कहा कि यह कार्यकाल आम जनता के लिए बेहद खास होगा। उन्होंने वादा किया कि इस कार्यकाल में पाटन और छत्तरपुर क्षेत्र का ऐसा विकास किया जाएगा, जिसे लोग वर्षों तक याद रखेंगे।
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई पर होगा फोकस
वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में उनका पूरा ध्यान क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, सुगम यातायात और सिंचाई पर रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बजट का प्रभावी उपयोग कर योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों का संतुलित विकास हो सके।
योग्य प्रतिनिधि चुनने की अपील
Radha Krishna Kishore ने मतदाताओं से अपील की कि वे 2029 में ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करें जो ईमानदार, शिक्षित, कर्मठ और जनसेवक हो। उन्होंने कहा कि राजनीति से हटने के बाद भी उनका मार्गदर्शन जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा।
Radha Krishna Kishore Resignation: जनता से वादा निभाने की प्रतिबद्धता
उन्होंने दोहराया कि वे छत्तरपुर और पाटन दोनों क्षेत्रों के विधायक हैं और इस अंतिम कार्यकाल में वे हर वर्ग और समुदाय के लिए निष्पक्ष और समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहेंगे, चाहे वे सत्ता में रहें या न रहें।
इसे भी पढ़ें