Ramgarh News : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में देशभर से नेता, सांसद, विधायक और गणमान्य लोग पहुंचे। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने भी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

शनिवार दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर नेमरा स्थित हेलीपैड पर उतरा। वहां से वे सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे।
उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी माता रूपी सोरेन से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
राजनाथ सिंह ने कहा कि शिबू सोरेन का योगदान झारखंड और देश की राजनीति में हमेशा याद रखा जाएगा।
नेताओं का उमड़ा सैलाब
श्राद्ध कार्यक्रम में देशभर से बड़ी संख्या में मंत्री, सांसद और विधायक ने हिस्सा लिया।
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से आए नेताओं ने शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने वाले सभी आगंतुकों का आदरपूर्वक स्वागत किया गया और उन्हें सीएम हेमंत सोरेन से मिलने का अवसर प्रदान किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई
नेमरा और गोला के बीच लगभग 25 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। वाहनों की भीड़ और श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ गई।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ी।
ट्रैफिक संभालने खुद उतरे मंत्री
इस दौरान कई मंत्री और जनप्रतिनिधि स्वयं सड़क पर उतर आए। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए गाड़ियों को पार्किंग में लगाने और ओवरटेक न करने की अपील की।
उन्होंने कई जगहों पर रुककर वाहनों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया और अधिकारियों को पार्किंग और यातायात प्रबंधन को लेकर सख्त हिदायतें दीं।
सुरक्षा और श्रद्धांजलि का माहौल
श्राद्ध भोज के अवसर पर पुलिस-प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए थे।
गांव और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी ताकि कार्यक्रम शांति और श्रद्धा के साथ संपन्न हो सके।