रांची : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बाथरूम में गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई और ब्रेन में ब्लड क्लॉट बन गया।
मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि रामदास सोरेन की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए तत्काल दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया। इरफान अंसारी ने कहा, “हम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं और डॉक्टरों से संपर्क में हैं। मैं सभी से उनकी शीघ्र स्वस्थता के लिए प्रार्थना करने की अपील करता हूं।”
हादसे से पहले शामिल हुए थे वृक्षारोपण कार्यक्रम में
गौरतलब है कि शुक्रवार को मंत्री रामदास सोरेन ने रांची स्थित नवनिर्मित विधायक आवासीय परिसर में आयोजित 76वें राज्यव्यापी वन महोत्सव 2025 के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने लोगों से हरित भविष्य के लिए पौधारोपण करने की अपील की थी।
कार्यक्रम के बाद वे जमशेदपुर लौटे, जहां आवास पर बाथरूम में गिरने की घटना घटी।
नेताओं ने जताई चिंता, दुआओं का दौर जारी
मंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री योगेंद्र प्रसाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित कई नेताओं ने चिंता व्यक्त की है।
अर्जुन मुंडा जमशेदपुर एयरपोर्ट पहुंचे और कहा, “रामदास जी को सिर में गंभीर चोट आई है। यह हादसा बेहद दुखद है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
मंत्री रामदास सोरेन का राजनीतिक सफर
रामदास सोरेन झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री हैं और घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण जनहित कार्यों से अपनी पहचान बनाई है।
