Ranchi News: झारखंड राज्य आवास बोर्ड की 78वीं बैठक मंगलवार को बोर्ड सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड अध्यक्ष संजय पासवान ने की। बैठक में पिछली 77वीं बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
आवास बोर्ड के कर्मियों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ
बैठक में निर्णय लिया गया कि बोर्ड के सभी कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। यह कदम बोर्ड कर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
दैनिक एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों की मजदूरी में बढ़ोतरी
बोर्ड में कार्यरत दैनिक कर्मियों और आउटसोर्सिंग से जुड़े कर्मचारियों की मासिक मजदूरी में वृद्धि का फैसला किया गया। साथ ही, राज्य सरकार के कर्मियों को मिलने वाले महंगाई भत्ता (DA) की दर के अनुरूप 55% की वृद्धि की स्वीकृति दी गई।
विभिन्न प्रमंडलों में अमीन की सेवा ली जाएगी
बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि बोर्ड के विभिन्न प्रमंडलों में आवश्यकता अनुसार दैनिक मजदूरी पर अमीन की सेवा ली जाएगी।
मास्टर प्लान और निर्माण कार्यों पर जोर
बोर्ड ने निर्णय लिया कि रांची के मौजा आनी, मुड़मा, भुसूर और जगन्नाथपुर क्षेत्रों के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।
इसके अलावा, हरमू स्थित आवास एवं प्रशासनिक भवन के लिए चिन्हित एफडी भूखंड पर बाउंड्री वॉल और गेट का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 40 लाख रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है।
कार्य योजनाओं की निविदा प्रक्रिया में बदलाव
बैठक में यह तय किया गया कि बोर्ड की स्वीकृत कार्य योजनाओं की निविदाएं दो लिफाफा पद्धति से की जाएंगी, जिससे पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिल सके।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: आजसू पार्टी में 27 महासचिव नियुक्त, हिमांशु कुमार ने संविधान उल्लंघन पर उठाए सवाल