रांची : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने एक बार फिर साफ किया है कि ट्रांसफर आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीजीपी ने सभी यूनिट और जिलों के वरीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन पुलिस अफसरों और कर्मियों का तबादला किया गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापन पर विरमित किया जाए।
ट्रांसफर के बाद भी पुराने पद पर जमे हैं कई पुलिसकर्मी
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों के बावजूद कई अफसर और कर्मी अपने पुराने पद पर ही कार्यरत हैं। यह स्थिति मुख्यालय की गाइडलाइन और अनुशासन दोनों के खिलाफ है। आदेश में कहा गया है कि इसे स्पष्ट रूप से आदेश उल्लंघन और कार्यसंस्कृति के विपरीत माना जाएगा।
डीजीपी का दो दिनों में रिपोर्ट भेजने का आदेश
डीजीपी ने सभी जिलों को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देश दिया है कि 1 अगस्त 2024 के बाद से अब तक जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का ट्रांसफर हुआ है, उन्हें तत्काल विरमित किया जाए। साथ ही, संबंधित पुलिस अधीक्षक और रेंज आईजी को दो दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजने का आदेश दिया गया है।
अनुशासनहीनता पर होगी कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय ने संकेत दिया है कि यदि निर्धारित समयसीमा में रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई जाती है या आदेशों का पालन नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन और कार्यकुशलता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: करम पर्व से पहले महिलाओं के खातों में जाएगी मंईयां सम्मान योजना की 13वीं किस्त