नेमरा से निकली पदयात्रा, युवाओं ने उठाई मांग
रांची : झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग को लेकर शुक्रवार को रामगढ़ जिले के नेमरा से रांची तक पदयात्रा की शुरुआत हुई। इस पदयात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव कर रहे हैं। यात्रा की शुरुआत गुरुजी के पैतृक आवास नेमरा से की गई, जिसे ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्व से जोड़ा जा रहा है।
पैतृक आवास से मिली पवित्र मिट्टी
इस अवसर पर शिबू सोरेन की भतीजी रेखा सोरेन ने उनके घर की पवित्र मिट्टी पदयात्रा के लिए प्रदान की। प्रतीकात्मक रूप से इस मिट्टी को आगे ले जाने का उद्देश्य गुरुजी के योगदान और उनके संघर्षों को याद करना है। पदयात्रा की शुरुआत के साथ ही पैतृक आवास परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
7 सितंबर को रांची पहुंचेगी पदयात्रा
आयोजकों ने बताया कि यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थलों पर रुकते हुए प्रतिभागी रांची की ओर बढ़ेंगे। पहले दिन यात्रा गोला में विश्राम स्थल पर रुकी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 सितंबर को पदयात्रा रांची पहुंचेगी।
राज्यपाल और प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन
यात्रा के समापन पर प्रतिभागी राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। इसमें शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग प्रमुख होगी। आयोजकों ने कहा कि गुरुजी के संघर्षों और उनके योगदान को देखते हुए यह देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान उन्हें दिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सौंपेंगे पवित्र मिट्टी और ज्ञापन
पदयात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ज्ञापन और नेमरा आवास की पवित्र मिट्टी सौंपी जाएगी। प्रतिभागियों ने बताया कि यह केवल सम्मान की मांग नहीं है, बल्कि झारखंड की अस्मिता और आदिवासी समाज की पहचान से भी जुड़ा हुआ मुद्दा है।
बड़ी संख्या में युवा और समर्थक शामिल
पदयात्रा में राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय समाजसेवी और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। मौके पर उमेश साहू, सावन लिंडा, नितेश वर्मा, शैलेश नंद तिवारी, रोहित यादव, सोनू गुप्ता, आर्यन मेहता, बबलू करमाली, दिलीप यादव, अमित वर्मा और रौनक सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।