रांची, झारखंड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी झारखंड दौरे को लेकर राज्य प्रशासन सतर्क हो गया है। 31 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रस्तावित राष्ट्रपति का झारखंड दौरा तीन प्रमुख शहरों — देवघर, रांची और धनबाद — में होगा। इसको लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सटीक और समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
झारखंड दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज
राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियां पिछले स्थगित कार्यक्रम (10-11 जून) के बाद से ही चल रही थीं, लेकिन अब राष्ट्रपति के तय कार्यक्रम के बाद प्रशासन ने अपनी गति बढ़ा दी है। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देश इस बार भी प्रभावी रहेंगे और हर प्रशासनिक इकाई को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।
देवघर, रांची और धनबाद डीसी ने साझा किया कार्यक्रम का ब्लूप्रिंट
बैठक में देवघर, रांची और धनबाद के उपायुक्तों (DCs) ने राष्ट्रपति की यात्रा संबंधी विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इसमें आगमन, कार्यक्रम, रात्रि विश्राम, सुरक्षा, जनसभा, तथा प्रस्थान की समग्र व्यवस्था शामिल रही। साथ ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, मंच संचालन प्रारूप और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति को लेकर सूची भी प्रस्तुत की गई।
देवघर एम्स और धनबाद IIT कार्यक्रमों को लेकर विशेष निर्देश
देवघर एम्स दीक्षांत समारोह और धनबाद आईआईटी (ISM) कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव ने विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि देवघर में सावन के दौरान कांवरियों की भीड़ को देखते हुए राष्ट्रपति के काफिले के लिए वैकल्पिक रूट सुनिश्चित किया जाए, ताकि यात्रा में कोई बाधा न आए।
राष्ट्रपति की सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स पर सख्त निगरानी
राष्ट्रपति सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थलों तक कारकेड, आउट राइडर्स, बैगेज वैन, छाता व्यवस्था, रेड कार्पेट, बुके, राष्ट्रीय गान, और फोटोग्राफर के लिए खुली जीप जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। देवघर से एम्स तक ध्वनि विस्तारक यंत्र, फायर सेफ्टी, मेडिकल स्टाफ, पेयजल, शौचालय, और प्रेस एवं सूचना विभाग की भूमिका तय की गई।
कार्यक्रम स्थल पर नागरिक सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था पर जोर
मुख्य सचिव ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर सभी बुनियादी सुविधाएं — जैसे पेयजल, साफ-सफाई, अग्निशमन, शौचालय, चिकित्सा सहायता आदि — समय रहते सक्रिय हों। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति के साथ आने वाले अधिकारियों और स्टाफ के ठहरने, भोजन और सुरक्षा की व्यवस्था भी तय की गई।
राष्ट्रपति दौरे को लेकर वाणिज्य कर सचिव और IG होंगे नोडल अधिकारी
झारखंड में राष्ट्रपति दौरे की निगरानी के लिए वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और आईजी अखिलेश कुमार झा को मुख्य नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों में जनसंवाद सुचारू रूप से संचालित हो सके।