RAMGARH (JHARKHAND): रामगढ़ के करमा प्रोजेक्ट में सीसीएल की बंद खदान में हुए दर्दनाक हादसे के बाद झारखंड की सियासत गर्म हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि यह हादसा नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही से हुई हत्या है और सरकार को हर मौत का जवाब देना होगा।
Coal Mine Accident पर Babulal Marandi का बयान: यह हादसा नहीं हत्या है
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस हादसे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि करमा खदान में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने इसे सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि सरकार की मिलीभगत और अपराधियों को संरक्षण देने की नीति का परिणाम बताया। मरांडी ने लिखा कि “यह हत्या है, और इसका जिम्मेदार राज्य का शासन तंत्र है।”
Jharkhand News: अवैध खनन पर सरकार की चुप्पी पर बाबूलाल मरांडी का सवाल
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के कोयलांचल क्षेत्रों—रामगढ़, धनबाद, हजारीबाग और बोकारो—में अवैध कोयला खनन खुलेआम चल रहा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब राज्य प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है। “एक तरफ सरकार को कुछ पता नहीं होने का दावा किया जाता है, दूसरी तरफ दिनदहाड़े माफिया खनन करते हैं। यह कैसे संभव है?” – मरांडी ने कहा।
Babulal Marandi ने करमा खदान हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की
घटना के पीछे प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीसीएल ने जिस खदान को बंद कर दिया था, उसे सरकार के संरक्षण में माफियाओं ने फिर से चालू कर दिया। उन्होंने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ताकि दोषियों को सजा मिल सके। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “यह मौतों का सिलसिला अब रुकना चाहिए, और सरकार को हर जान का हिसाब देना होगा।”
Ramgarh News: हर मौत की जवाबदेही तय करे सरकार – बाबूलाल मरांडी
मरांडी ने कहा कि अगर सरकार इतनी ही निष्क्रिय और संवेदनहीन बनी रही, तो आने वाले समय में और भी निर्दोषों की जान जाएगी। उन्होंने कहा कि जब राज्य की कमान एक अवैध डीजीपी के हाथों में हो, तो फिर सुशासन की उम्मीद बेमानी है। मरांडी ने झारखंड की जनता से अपील की कि वे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं और जवाबदेही सुनिश्चित कराएं।