Ranchi : मुंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एम एस सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को केंद्रीय कानून मंत्रालय ने राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।
वर्तमान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आठ जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जस्टिस एम एस सोनक 8 जनवरी को शपथ ग्रहण कर झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे।
जस्टिस सोनक इससे पहले मुंबई हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और न्यायिक क्षेत्र में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
