Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2026 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा के शुल्क में उल्लेखनीय वृद्धि की है। जारी अधिसूचना के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा शुल्क में अधिकतम 340 रुपये और इंटर परीक्षा शुल्क में 290 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। कई वर्षों से परीक्षा शुल्क में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन इस बार बढ़े हुए व्यय और बजट की मांग को देखते हुए शुल्क में लगभग 25 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है।
लाखों छात्रों और अभिभावकों पर असर
राज्य में हर वर्ष लगभग 7.5 लाख विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं देते हैं। इनमें लगभग 4.25 लाख मैट्रिक और 3.25 लाख इंटर के विद्यार्थी शामिल होते हैं। शुल्क वृद्धि का सीधा असर इन छात्रों और उनके परिवारों पर पड़ेगा, विशेष रूप से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परीक्षार्थियों पर बोझ बढ़ेगा।
स्वतंत्र और प्राइवेट परीक्षार्थियों की फीस में सबसे अधिक वृद्धि
मैट्रिक परीक्षा शुल्क बिना विलंब शुल्क के 240 रुपये तथा विलंब शुल्क के साथ 340 रुपये बढ़ाया गया है। नियमित विद्यार्थियों में लड़कों की फीस 740 से बढ़कर 980 रुपये और लड़कियों की फीस 940 से बढ़कर 1180 रुपये कर दी गई है। प्राइवेट परीक्षार्थियों की फीस भी अब 1180 रुपये हो गई है।
स्वतंत्र और प्राइवेट श्रेणी में फीस वृद्धि सबसे अधिक दर्ज की गई है। सभी वर्गों की लड़कियों के लिए शुल्क समान रखा गया है, जबकि लड़कों में सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की फीस समान निर्धारित की गई है। ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के शुल्क में भी बढ़ोतरी लागू की गई है।
मैट्रिक परीक्षा शुल्क (2026)
- नियमित : 740 से बढ़कर 980 रुपये, विलंब शुल्क 1140 से बढ़कर 1480 रुपये
- प्राइवेट : 940 से बढ़कर 1180 रुपये, विलंब शुल्क 1340 से बढ़ाकर 1680 रुपये
- सामान्य वर्ग और ईडब्लूएस : 1180 रुपये, विलंब शुल्क 1680 रुपये
- ओबीसी, एससी, एसटी : 980 रुपये, विलंब शुल्क 1480 रुपये
इंटर परीक्षा शुल्क (2026)
- नियमित : 910 से बढ़कर 1100 रुपये, विलंब शुल्क 1310 से बढ़कर 1600 रुपये
- प्राइवेट : 1210 से बढ़कर 1400 रुपये, विलंब शुल्क 1610 से बढ़कर 1900 रुपये
- सामान्य वर्ग और ईडब्लूएस : 1400 रुपये, विलंब शुल्क 1900 रुपये
- ओबीसी, एससी, एसटी : 1100 रुपये, विलंब शुल्क 1600 रुपये

