हजारीबाग पुलिस की सतर्कता से 24 घंटे में पांच आरोपी गिरफ्तार, मानव तस्करी की आशंका
HAZARIBAGH (JHARKHAND): झारखंड के हजारीबाग जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने सक्रिय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मात्र 24 घंटे में एक डेढ़ साल के अपहृत मासूम को सकुशल बरामद कर लिया। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
हजारीबाग में अपहरण की साजिश, बच्चे को ₹1.80 लाख में बेचने की योजना थी
एसडीपीओ सदर अमित आनंद ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने 1 जुलाई को महेश सोनी चौक के पास से डेढ़ वर्षीय बालक का अपहरण किया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस मासूम को ₹1.80 लाख में बेचने की योजना बनाई गई थी। आरोपियों ने इस रकम से मोबाइल फोन सहित अन्य सामान खरीदे थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
CCTV फुटेज बना अहम सुराग, हजारीबाग पुलिस की तेज कार्रवाई
6 जुलाई को जब परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तब हजारीबाग पुलिस ने महेश सोनी चौक और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज में संदिग्ध गतिविधियां दर्ज थीं, जिनके आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों तक पहुंच बनाई।
8 जुलाई को मासूम को सकुशल बचा लिया गया, जिससे पूरे जिले में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है।
बच्चा चोर गिरोह पर शक, मानव तस्करी की भी आशंका
पुलिस की मानें तो गिरफ्तार आरोपी बच्चा चोरी के संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं। अब तक की पूछताछ में यह भी संकेत मिले हैं कि यह गैंग झारखंड के अन्य जिलों में भी सक्रिय हो सकता है। मानव तस्करी के एंगल से भी जांच की जा रही है। जिला पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की मोबाइल कॉल डिटेल्स, संपर्क और लेन-देन की गहन जांच की जाएगी।
परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद, लोगों से की गई सतर्कता की अपील
अपना बच्चा वापस पाकर पीड़ित परिवार की आंखों में आंसू थे। उन्होंने हजारीबाग पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदनशीलता के लिए आभार जताया।
एसडीपीओ अमित आनंद ने जनता से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा, “अपने बच्चों को अकेला ना छोड़ें और अनजान व्यक्तियों से सावधान रहें। कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।”
पकड़े गए आरोपियों से बरामद मोबाइल व अन्य सामान, जांच जारी
पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों से पूछताछ के बाद कई मोबाइल फोन, दस्तावेज, और ट्रांजैक्शन डिटेल्स जब्त किए हैं। पुलिस अब इनसे मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
हजारीबाग एसपी कार्यालय के अनुसार, यह बच्चा चोर गिरोह पूर्व में भी अपहरण जैसी घटनाओं में संलिप्त रहा हो सकता है, जिसकी फाइलें खंगाली जा रही हैं।