Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। गिरोह APK फाइल (एंड्रॉयड पैकेज फाइल) के जरिए ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं।
Giridih Cyber Crime: मनियाडीह गांव से आरोपी की गिरफ्तारी
गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र के मनियाडीह गांव में साइबर अपराधी सक्रिय हैं। इसके बाद साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
- छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी तक़मुल अंसारी को पकड़ लिया।
- जबकि उसके दो साथी मकबूल अंसारी और छोटू अंसारी उर्फ मो. फारूक भागने में सफल हो गए।
- पुलिस लगातार फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
APK File के जरिए Cyber Fraud कैसे करते थे आरोपी
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि गिरोह Google पर फर्जी हेल्पलाइन नंबर डालकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था।
- जब लोग डॉक्टर की अपॉइंटमेंट या अन्य सेवाओं के लिए इन नंबरों पर कॉल करते, तो उन्हें WhatsApp पर APK फाइल का लिंक भेजा जाता।
- जैसे ही पीड़ित उस फाइल को डाउनलोड और इंस्टॉल करते, उनका मोबाइल फोन हैक हो जाता।
- इसके बाद अपराधी बैंक खाते से पैसे निकालकर ठगी को अंजाम देते थे।
Police ने बरामद किए Mobile और SIM Cards
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी से तीन मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड जब्त किए हैं। इनका इस्तेमाल Online Fraud और Banking Scam में किया जाता था। तकनीकी जांच के लिए जब्त उपकरणों को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
झारखंड, खासकर गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा और धनबाद साइबर अपराध के हॉटस्पॉट माने जाते हैं। पुलिस लगातार ऐसे गिरोहों पर शिकंजा कस रही है।
- जामताड़ा मॉडल ऑफ फ्रॉड देशभर में कुख्यात है।
- अब गिरिडीह में भी APK फाइल और फर्जी हेल्पलाइन नंबर के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है।
- पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक को डाउनलोड न करें और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: झारखंड में बढ़ी नशे की तस्करी, चार राज्यों से आ रहा ब्राउन शुगर और गांजा