Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार सुबह धनबाद के चर्चित ठेकेदार और बड़े कोयला कारोबारी एलबी सिंह सहित कई कोयला व्यापारियों और बीसीसीएल अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। कार्रवाई सुबह छह बजे शुरू हुई और जांच एजेंसी की टीमें लगातार तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी की यह बड़ी कार्रवाई बीसीसीएल के टेंडरों में कथित गड़बड़ियों और अनियमितताओं की जांच से संबंधित है। इस अभियान में कुल 18 ठिकानों को शामिल किया गया है, जिनमें धनबाद और आसपास के इलाकों के कोयला कारोबारी तथा बीसीसीएल के कई अधिकारियों के पते शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में भी मिली-जुली कार्रवाई
जानकारी यह भी है कि कोलकाता स्थित इडी की एक टीम पश्चिम बंगाल में कोयला कारोबार से जुड़े ठेकेदारों, ट्रांसपोर्टरों और इसीएल अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। माना जा रहा है कि दोनों राज्यों में चल रही यह संयुक्त कार्रवाई एक ही जांच केस का हिस्सा है।
पहले भी हो चुकी है बड़ी जब्ती
धनबाद के प्रभावशाली ठेकेदार एलबी सिंह के ठिकानों पर इससे पहले आयकर विभाग छापेमारी कर चुका है। उस दौरान उनके वित्तीय खातों की जांच में लगभग 100 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे, जिससे पूरे राज्य में चर्चा बढ़ गई थी।
सीबीआई जांच से जुड़ी है कार्रवाई
इडी की वर्तमान कार्रवाई सीबीआई की उस जांच से संबद्ध मानी जा रही है, जिसमें बीसीसीएल द्वारा एलबी सिंह को टेंडर देने में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। सीबीआई ने इस मामले को प्राथमिकी के रूप में दर्ज किया था, जिसके बाद इडी ने मनी लांड्रिंग के प्रावधानों के तहत अपनी जांच शुरू की।
इडी की टीमें सभी ठिकानों पर दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डाटा और वित्तीय लेनदेन से जुड़ी सामग्रियों की जांच कर रही हैं। इस छापेमारी को वर्तमान समय में कोयला उद्योग में सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
