Deoghar : हल्दिया से देवघर होते हुए बरौनी तक जाने वाली तेल पाइपलाइन से लगातार हो रही क्रूड ऑयल की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. देवघर पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह जसीडीह बाजार स्थित एक होटल में चोरी की योजना बनाने के लिए जुटा था. गुप्त सूचना मिलने पर एसपी सौरभ ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और जसीडीह थाना प्रभारी की अगुवाई में छापेमारी की गई.

होटल मयंक से पकड़े गए गिरोह के सदस्य

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अहमदाबाद निवासी समीर पांडेय, उत्तर प्रदेश के गोंडा के पीर अली खान, यूपी इटावा के आदेश कुमार, यूपी हमीरपुर के रोहित अनुरागी और पश्चिम बंगाल पूर्वी मेदिनीनगर के मुकुंद बेरा के रूप में हुई है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे हल्दिया–बरौनी पाइपलाइन के आसपास पहले रेकी और वीडियोग्राफी करते थे, फिर चोरी की योजना बनाते थे.

जंगल से बरामद हुए चोरी के उपकरण

सदर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर केंदुआ गांव के जंगल से भारी मात्रा में चोरी के उपकरण बरामद किए गए. इनमें मोबाइल फोन, प्लास्टिक सेक्शन पाइप, रिंच, कुदाल, लोहे का स्टेक, सिकड़, छेनी, टी और पाइपलाइन काटने वाले अन्य उपकरण शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, इन्हीं औजारों की मदद से पाइपलाइन काटकर क्रूड ऑयल चोरी की योजना बनाई गई थी.

सभी आरोपियों को जेल भेजा गया

पकड़े गए पांचों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के नेटवर्क की भी जांच कर रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version