रांची : झारखंड में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) की तिथि घोषित न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने राजधानी रांची में जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने पुराने विधानसभा से नए विधानसभा मैदान तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल उम्मीदवारों का कहना था कि परीक्षा फॉर्म भरे हुए एक साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई।
अभ्यर्थियों का गुस्सा और नारेबाजी
धरना स्थल पर जुटे उम्मीदवारों ने सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों ने “झारखंड सरकार होश में आओ” और “युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करो” जैसे नारे लगाए। उम्मीदवारों ने कहा कि परीक्षा में देरी से न केवल उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है, बल्कि शिक्षा विभाग में नियुक्तियों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
जेएलकेएम नेता का बयान
प्रदर्शन में शामिल जेएलकेएम नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि राज्य गठन को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक नियमित रूप से शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं की जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड के अधिकांश विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली हैं, फिर भी सरकार नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गंभीर नहीं है।
जेटेट परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग
प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द जेटेट नोटिफिकेशन जारी किया जाए और परीक्षा तिथि घोषित की जाए। उनका कहना है कि इससे बेरोजगार युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा और शिक्षण क्षेत्र में रिक्त पदों को भरा जा सकेगा। अभ्यर्थियों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन और व्यापक स्तर पर किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
दामोदर नदी में नहाने गया हवलदार लापता, रेस्क्यू अभियान में जुटी टीमें