बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में नियोजन और रोजगार की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का आंदोलन उग्र हो गया। चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी थाना क्षेत्र स्थित अलकुशा मोड़ पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू किया। इसी दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच टकराव हो गया। इसमें सियालजोरी थानेदार मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका सिर फट गया।
बोकारो में रोजगार की मांग को लेकर सड़क जाम
ग्रामीणों ने वेदांता इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड कंपनी के समीप अलकुशा मोड़ पर बेरोजगारी और स्थानीय नियोजन की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। आंदोलनकारी कंपनी प्रबंधन पर स्थानीय युवाओं की अनदेखी का आरोप लगा रहे थे।
सड़क जाम की जानकारी मिलते ही थानेदार मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर आंदोलन खत्म करने और प्रशासनिक स्तर पर समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों और पुलिस के बीच भिड़ंत, थानेदार घायल
बातचीत के दौरान अचानक स्थिति बिगड़ गई और आक्रोशित भीड़ ने थानेदार पर हमला कर दिया। पत्थरबाजी और हाथापाई में थानेदार मनीष कुमार का सिर फट गया, जिसके बाद पुलिस बल ने हालात को काबू में करने का प्रयास किया।
घायल थानेदार को तुरंत इलाज के लिए बोकारो स्टील सिटी सेक्टर-04 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, अतिरिक्त बल की तैनाती
घटना के बाद भी अलकुशा मोड़ पर ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहा। हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल की तैनाती की है। वहीं, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना बोकारो में औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारी पर सवाल खड़े कर रही है। साथ ही स्थानीय युवाओं की रोजगार की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है।
झारखंड में नियोजन और रोजगार को लेकर बढ़ता आक्रोश
झारखंड में लंबे समय से नियोजन नीति, रोजगार, स्थानीय युवाओं की नियुक्ति और उद्योगों में प्राथमिकता को लेकर विवाद रहा है। बोकारो की यह घटना इस बात का संकेत है कि ग्रामीणों की नाराजगी गहराती जा रही है।
प्रशासन और कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता से स्थिति को संभालने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन घटनास्थल पर तनाव बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: 4348 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार प्रदीप उर्फ चांद को हाईकोर्ट से मिली जमानत