रांची: झारखंड की शैक्षणिक उपलब्धियों में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर जुड़ा है। BIT मेसरा के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) विभाग के छात्र निडूमोलू लक्ष्मी नारायण राव को अमेरिका की प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी कंपनी Rubrik ने 1.45 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया है। यह बीआईटी मेसरा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा इंटरनेशनल प्लेसमेंट पैकेज है।

इस छात्र का चयन 2021-25 बैच के दौरान हुआ है, जो संस्थान के प्लेसमेंट ग्राफ को नई ऊंचाई तक ले गया है। Rubrik जैसी ग्लोबल फर्म से ऑफर मिलना न केवल छात्र की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि संस्थान की गुणवत्ता और इंडस्ट्री कनेक्शन का भी प्रमाण है।

अब तक का सबसे ऊंचा पैकेज मिला BIT Mesra में

BIT मेसरा के प्लेसमेंट सेल के अनुसार, संस्थान में अब तक की यह सबसे बड़ी पेशकश है। Rubrik जैसी कंपनी से मिला यह इंटरनेशनल ऑफर पूरे कैंपस में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया गया कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र में अब तक 190 से अधिक कंपनियों ने कैंपस का दौरा किया है।

BIT Mesra Student Success Story: कैसे हासिल किया रिकॉर्ड पैकेज?

निडूमोलू लक्ष्मी नारायण राव ने अपनी सफलता का श्रेय बेहतर रणनीति और सतत अभ्यास को दिया। उन्होंने विशेष रूप से मैथमैटिक्स, डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम और फुल स्टैक डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित किया। इसके साथ ही उन्होंने न्यूरल नेटवर्क्स और मशीन लर्निंग जैसे एडवांस्ड विषयों पर भी काम किया।

छात्र ने कहा, “मेरी सफलता के पीछे मेरे प्रोफेसर, परिवार और दोस्तों का अहम योगदान है। मेरा लक्ष्य है कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगातार बेहतर करता रहूं।”

Microsoft ने BIT Mesra के 6 छात्रों को दिया 52 लाख का पैकेज

जहां एक ओर Rubrik से 1.45 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल पैकेज चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर Microsoft जैसी विश्वप्रसिद्ध कंपनी ने 6 छात्रों को 52 लाख रुपये प्रति वर्ष के हाई पैकेज पर चयनित किया है। यह दर्शाता है कि BIT Mesra का प्लेसमेंट ग्राफ वर्ष दर वर्ष बेहतर हो रहा है।

अब तक 2021-25 बैच के 69% छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिल चुका है, जिनका औसतन पैकेज 11.55 लाख रुपये सालाना रहा है।

पिछले चार वर्षों के BIT Mesra Highest Package की तुलना

सत्रहाईएस्ट पैकेज (रु. में)कंपनी
2023-24₹52 लाखMicrosoft
2022-23₹52 लाखMicrosoft
2021-22₹58 लाखविदेशी कंपनी
2020-21₹52 लाखMicrosoft

BIT Mesra का यह नया रिकॉर्ड न केवल संस्थान के लिए गर्व की बात है बल्कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था के लिए भी एक प्रेरणादायक उपलब्धि है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version