रांची में नेता प्रतिपक्ष का हमला
रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) फंड के दुरुपयोग को लेकर राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जनता का हक मारने वाले भ्रष्टाचारियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा और उन पर सीबीआई जांच कराई जाएगी।
खनन संपदा और स्थानीय समस्याएं
मरांडी ने कहा कि झारखंड में देश की लगभग 40 प्रतिशत खनिज संपदा मौजूद है। इन खनिजों के दोहन से राज्य और देश का औद्योगिक विकास तो होता है, लेकिन खनन प्रभावित क्षेत्रों के लोग गंभीर स्वास्थ्य और पर्यावरणीय समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद उनके हिस्से का विकास कार्य अधूरा रह गया है।
डीएमएफटी फंड के दुरुपयोग के आरोप
मरांडी ने आरोप लगाया कि डीएमएफटी फंड का इस्तेमाल प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल, अस्पताल और सड़क निर्माण जैसे बुनियादी विकास कार्यों पर होना चाहिए था, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। उन्होंने कहा कि फंड में जमा हजारों करोड़ रुपये का जिलों के उपायुक्त और सत्ताधारी लोग मनमाने ढंग से दुरुपयोग कर रहे हैं।
विलासिता पर खर्च, जनता वंचित
मरांडी के अनुसार, जिन पैसों से शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना मजबूत होनी चाहिए थी, उन पैसों का इस्तेमाल ऑफिस की साज-सज्जा और विलासिता पर किया जा रहा है। खनन प्रभावित इलाकों के लोगों का हक छीनकर भ्रष्ट अधिकारी और सत्ता में बैठे लोग ऐशो-आराम कर रहे हैं।
सीबीआई जांच और कार्रवाई की मांग
मरांडी ने स्पष्ट किया कि ऐसे भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता के अधिकारों से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।