Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने खूंटी में आदिवासी नेता एवं पड़हा राजा सोमा मुंडा की निर्मम हत्या को लेकर राज्य सरकार और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इस घटना को झारखंड में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का प्रतीक बताया है।
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोमा मुंडा की निर्मम हत्या से वे बेहद मर्माहत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के शासनकाल में आदिवासी समाज को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जो राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है और सरकार आम जनता, विशेषकर आदिवासी समाज को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने खूंटी पुलिस से इस जघन्य हत्याकांड में शामिल दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और आम लोगों का कानून पर विश्वास बना रहे।

