Jammu Kashmir news in hindi: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में सुबह से वोटिंग जोरों पर है।
मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई इस प्रक्रिया में 11 बजे तक कुल 28% मतदान दर्ज किया गया।
उधमपुर में सबसे ज्यादा मतदान, बारामूला में सबसे कम
सबसे अधिक वोटिंग उधमपुर जिले में हुई, जहां 33.84% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम बारामूला में 23.20% वोटिंग दर्ज की गई।
शाम 6 बजे तक चलने वाली इस वोटिंग प्रक्रिया में कुल 39.18 लाख मतदाता भाग लेंगे।
40 सीटों पर हो रही है टक्कर
तीसरे चरण में जम्मू डिवीजन की 24 और कश्मीर घाटी की 16 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं।
इस चरण में कुल 415 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
PDP ने धीमी वोटिंग का लगाया आरोप

इस बीच, पीडीपी के प्रवक्ता मोहित भान ने कुपवाड़ा के हटमुल्ला पोलिंग स्टेशन पर धीमी वोटिंग का आरोप लगाया है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सहायता के लिए कोई भी मौजूद नहीं है, जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।
2014 से दबाई जा रही है जनता की आवाज: इंजीनियर राशिद
अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद ने भी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, “2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में लोगों की आवाज दबाई जा रही है। अगर मैं सत्ता चाहता, तो मोदी से हाथ मिला लेता।”
इसे भी पढ़ें