Latehar : लातेहार पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरहंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई.
वन क्षेत्र में की जा रही थी अफीम की खेती
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र के पंडारम और मारी के बीच स्थित दुर्गम वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की अवैध खेती की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने रणनीति बनाकर मौके पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान करीब तीन एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को ट्रैक्टर की मदद से पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को भी बुलाकर उन्हें अवैध खेती के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई.
पुलिस की अपील – अवैध खेती से रहें दूर
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि अफीम की खेती न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि यह समाज और युवाओं के भविष्य को भी बर्बाद करती है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को कहीं भी अवैध अफीम या नशीली फसलों की खेती की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
तस्करों की पहचान में जुटी पुलिस
लातेहार पुलिस अब उन लोगों की पहचान करने में जुटी है, जो वन भूमि का दुरुपयोग कर अफीम की खेती करा रहे थे. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे से जुड़े किसी भी अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे.
