Ranchi : झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाला, आय से अधिक संपत्ति और भूमि घोटाले से जुड़े मामलों में निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने चार करोड़ रुपये से अधिक की एक नई मनी ट्रेल का खुलासा किया है. इसी कड़ी में आज (मंगलवार) विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से पूछताछ की जाएगी.
एसीबी की टीम आज स्वप्ना संचिता के आवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ करेगी. एजेंसी के मुताबिक, यह नया मनी ट्रेल पहले से जांच में सामने आए वित्तीय लेन-देन से अलग है. वित्तीय विश्लेषण में नकद लेन-देन, कई बैंक खातों के माध्यम से धन का ट्रांसफर और आपस में जुड़े सुनियोजित आर्थिक लेन-देन के ठोस सबूत मिले हैं.
स्वप्ना संचिता की भूमिका पर ACB की नजर
एसीबी की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि स्वप्ना संचिता इस अतिरिक्त मनी ट्रेल से जुड़ी कुछ अहम वित्तीय गतिविधियों में शामिल रही हैं. ये गतिविधियां सीधे तौर पर विनय चौबे से जुड़े घोटालों की जांच से संबंधित हैं.
जांच एजेंसी को यह भी संकेत मिले हैं कि यह वित्तीय लेन-देन केवल व्यक्तिगत स्तर पर नहीं, बल्कि विनय चौबे के करीबी माने जाने वाले विनय सिंह के साथ समन्वय में किए गए. एसीबी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन पैसों का स्रोत क्या था, कहां निवेश किया गया और किन उद्देश्यों के लिए इनका उपयोग हुआ.
एसीबी सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी और जरूरत पड़ने पर जांच का दायरा और भी बढ़ाया जा सकता है.
