Ranchi : रांची में ऑटो चालक यूनियन ने नगर निगम पर मनमानी व अवैध पार्किंग शुल्क वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव और महासचिव सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
यूनियन ने बताया कि नगर निगम ने ऑटो रिक्शा के लिए केवल राउट रोड में अधिकृत पार्किंग स्थल निर्धारित किया है, जहां पार्किंग शुल्क 30 रुपये तय है, लेकिन वसूली 35 रुपये की जा रही है।
कई स्थानों पर बिना अनुमति वसूली
यूनियन का आरोप है कि अशोक चौक, न्यू मार्केट, आईटीआई बस स्टैंड और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध तरीके से 25 से 35 रुपये तक की वसूली हो रही है। शिकायतों के बावजूद नगर निगम व संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
विरोध प्रदर्शन और कार्रवाई की मांग
अवैध वसूली से नाराज ऑटो चालकों ने आज विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया गया कि नगर निगम और सम्बद्ध अधिकारियों को निर्देश देकर इस अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए।
यूनियन ने कहा कि अतिरिक्त पार्किंग शुल्क से ऑटो चालकों की आमदनी पर सीधा असर पड़ रहा है और इस समस्या का जल्द समाधान बेहद जरूरी है।
