Palamu : झारखंड के पलामू जिले में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ और पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को लाइन ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद जवानों को नमन किया।
शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह, आईजी अभियान माइकल राज, आईजी अनूप बिरथरे, एसपी अभियान अमित रेणु, आईजी सुनील भास्कर और डीआईजी नौशाद आलम मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने शहीद जवान संतन कुमार और सुनील राम के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम सलामी दी।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
श्रद्धांजलि देने वालों में पलामू की उपायुक्त समीरा एस, एसपी रीष्मा रमेशन, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व मेयर अरुणा शंकर समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। अधिकारियों ने शहीद जवानों के परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
घायल जवान से मुलाकात
अधिकारियों ने श्रद्धांजलि समारोह के बाद मुठभेड़ में घायल हुए जवान रोहित कुमार से भी मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पलामू मुठभेड़ की घटना
गौरतलब है कि पलामू जिले में टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवान संतन कुमार और सुनील राम शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की चौकसी और बढ़ा दी गई है।
इसे भी पढ़ें
Palamu News: पलामू के केदल जंगल में टीपीसी नक्सलियों से मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल