रांची: हाल ही में किए गए ड्रोन सर्वे में सामने आया है कि रांची नगर निगम की कई जमीनों पर अतिक्रमण हो चुका है। रिपोर्ट सामने आने के बाद नगर आयुक्त सुशांत गौरव ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निगम ने अब अपनी संपत्तियों की पहचान और कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
ड्रोन सर्वे में उजागर हुई अतिक्रमण की स्थिति
ड्रोन सर्वे के जरिए यह पाया गया कि सार्वजनिक तालाबों, खाली भूखंडों और निगम की संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया गया है। नगर आयुक्त ने भू-संपदा विभाग की टीम को निर्देश दिया है कि सभी चिन्हित जमीनों की रिपोर्ट तैयार कराई जाए और अतिक्रमण हटाने के बाद उनकी घेराबंदी की जाए।
सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे डिसप्ले बोर्ड
नगर निगम ने तय किया है कि संपत्तियों और तालाबों के पास डिसप्ले बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर यह स्पष्ट लिखा होगा कि यह भूमि रांची नगर निगम की संपत्ति है, निजी कब्जा अवैध है। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और अतिक्रमण रोकने में मदद मिलेगी।
खाली जमीन के लिए डेवलपमेंट प्लान की तैयारी
भू-संपदा विभाग को खाली जमीनों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के साथ-साथ डेवलपमेंट प्लान बनाने का भी निर्देश दिया गया है। इन जमीनों पर पार्क, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र और अन्य जनोपयोगी ढांचे विकसित करने की योजना पर विचार किया जाएगा।
अतिक्रमणकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
नगर निगम ने साफ किया है कि जिन लोगों ने निगम की जमीन पर कब्जा किया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन सर्वे की तस्वीरों को सबूत के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही, अधिकारियों को सीओ और रजिस्ट्री ऑफिस से जमीन संबंधी रिकॉर्ड की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand News: झारखंड में पर्यटन को नई उड़ान, गिरिडीह-दुमका में चिड़ियाघर और लातेहार में टाइगर सफारी को मिली मंजूरी