बोकारो (झारखंड): झारखंड के बोकारो जिले में अपराधियों ने वर्दी का सहारा लेकर दिनदहाड़े 50 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। घटना चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ के पास की है, जहां रांची से धनबाद जा रहे दो बिल्डरों को अपराधियों ने हथियार के बल पर अगवा किया और बड़ी रकम लूट ली।
बोकारो में बिल्डरों के साथ लूट की वारदात, पुलिस वर्दी का हुआ दुरुपयोग
पीड़ितों की पहचान रांची निवासी अभय सिंह और जय के रूप में हुई है। दोनों बिल्डर एक चारपहिया वाहन से धनबाद के सिंदरी जा रहे थे, जहां उन्हें एक महत्वपूर्ण नकद भुगतान करना था। अलकुशा मोड़ पर चारपहिया वाहन में सवार वर्दीधारी अपराधियों ने उनकी गाड़ी रोक ली। बंदूक की नोक पर उन्हें उनकी कार से नीचे उतारा गया, फिर अपराधियों की गाड़ी में बैठाकर अपहरण किया गया। इसके बाद 50 लाख रुपये नकद लूट लिए गए।
ग्रामीणों की सक्रियता के बावजूद भाग निकले अपराधी
घटना के समय वहां कई ग्रामीण मौजूद थे। अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों पर स्थानीय लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए पथराव भी किया, लेकिन हथियारबंद होने के कारण अपराधी मौके से तेजी से फरार हो गए। लूट और अपहरण के बाद, दोनों पीड़ितों को सड़क किनारे फेंक दिया गया।
बोकारो पुलिस ने गठित की विशेष जांच टीम, अपराधियों की तलाश जारी
घटना के बाद चास मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और गिरोहों के आपराधिक नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है।
इंटर-जिला समन्वय से चल रही जांच, लीक हुई जानकारी की आशंका
घटना के तार रांची, धनबाद और बोकारो — तीनों जिलों से जुड़ते दिख रहे हैं। इसे इंटर-जिला क्राइम नेटवर्क का मामला मानते हुए इन सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि लूटी गई रकम से संबंधित जानकारी पहले से लीक हो सकती है, जिससे यह सुनियोजित अपराध बना।
इसे भी पढ़ें
