दुमका: श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सेहत से खिलवाड़ की बड़ी साजिश को दुमका प्रशासन ने नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर अटल बिहारी वाजपेयी बस स्टैंड पर छापेमारी कर प्रशासन ने पटना से लाई जा रही 150 किलो मिलावटी पनीर जब्त की है।
बताया जा रहा है कि ये पनीर एक बस के ज़रिए बिहार के पटना से दुमका लाई जा रही थी, जिसका उपयोग श्रावणी मेले के दौरान दुकानों में किया जाना था। जब्त किए गए पनीर को जांच के लिए भेजा गया, जहां फूड सेफ्टी टीम ने पाया कि यह पनीर नकली और मिलावटी है।
फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पनीर में खतरनाक केमिकल और नकली पदार्थ की मौजूदगी पाई गई है। इसे खाने से लोगों को फूड प्वाइजनिंग और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती थीं।
कार्रवाई में तत्पर प्रशासन
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। फूड सेफ्टी विभाग के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्रावणी मेले को लेकर कड़ा पहरा
श्रावणी मेले के चलते दुमका और आसपास के इलाकों में लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में खाने-पीने की चीज़ों में मिलावट को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। लगातार निरीक्षण और छापेमारी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।