हजारीबाग, झारखंड — हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन (HDCA) के तत्वावधान में आयोजित तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ 11 मई को एंजेल हाई स्कूल, शंकरपुर में हुआ। इस पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 13 राज्यों से 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनकी आयु 4 वर्ष से लेकर 84 वर्ष तक है।
शतरंज टूर्नामेंट में 4.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि
प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए कुल ₹4.5 लाख की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को ₹71,000, द्वितीय को ₹40,000, तृतीय को ₹25,000, चतुर्थ को ₹15,000, पांचवें को ₹11,000, छठे से दसवें स्थान तक के खिलाड़ियों को ₹8,000, 11वें से 15वें तक ₹6,500, 16वें से 25वें तक ₹5,500, और 26वें से 35वें स्थान तक के खिलाड़ियों को ₹3,500 प्रदान किए जाएंगे।
हजारीबाग में शतरंज के लिए उन्नत सुविधाएं
टूर्नामेंट में कुल 9 राउंड खेले जा रहे हैं, जिसके लिए 300 से अधिक शतरंज टेबल और डिजिटल घड़ियों की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था हजारीबाग पुलिस अकादमी में की गई है, और प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचने के लिए बस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है।
हजारीबाग को राष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर लाने का प्रयास
कार्यक्रम के निदेशक करण जायसवाल ने कहा कि यह आयोजन हजारीबाग को राष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन की विश्वसनीयता और आयोजन क्षमता पर खिलाड़ियों का विश्वास बढ़ा है।
खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट मंच
प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का एक उत्कृष्ट मंच बताया है। उन्होंने कहा कि छोटे शहर में इतना बड़ा आयोजन होना एक मिसाल है और आने वाले वर्षों में इससे भी बड़े आयोजन की संभावना जताई गई है।