Tejashwi Yadav attacks Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं।
खासकर अपराध के मुद्दे पर उनका निशाना बेहद तीखा है। तेजस्वी का आरोप है कि राज्य में प्रतिदिन सैकड़ों हत्याएं हो रही हैं, जो सत्ता की ओर से प्रायोजित हैं।
तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तीखा हमला

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुषुप्त अवस्था में हैं।
प्रदेश में अपराध बेलगाम हो चुका है और विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की सत्ता-प्रायोजित और पूर्व नियोजित हत्याएं हो रही हैं।”
तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन घटनाओं के बावजूद किसी भी पुलिस अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
अपराध वाले जिलों में अधिकारियों को तब तक तैनात रखा जाता है, जब तक कि पोस्टिंग के वक्त निवेशित राशि पर लाभांश (डिविडेंड) न मिल जाए। उन्होंने नीतीश कुमार की पुलिस पर आरोप लगाया कि वह अपराध रोकने के बजाय शराबबंदी के नाम पर धन शोधन में व्यस्त है।
पटना शहर के आंकड़े भी भयावह
तेजस्वी ने पटना शहर का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस के आधिकारिक आंकड़े भी बेहद चिंताजनक हैं, लेकिन सच्चाई इससे कहीं अधिक भयावह है।
यह घटनाएं केवल पटना शहर के आंकड़े हैं, पूरे जिले की स्थिति तो और भी गंभीर है।
तेजस्वी के मुताबिक, “नीतीश कुमार की सरकार अपराध पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से नाकाम रही है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।”
आभार यात्रा में तेजस्वी यादव की सक्रियता
इन दिनों तेजस्वी यादव बिहार में अपनी पार्टी के आभार यात्रा पर निकले हुए हैं।
इस यात्रा के दौरान वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा भी हो रही है।
इस दौरान तेजस्वी यादव नीतीश सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं और अपराध, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक नाकामी को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में जुटे हैं।
तेजस्वी के आरोपों का क्या असर होगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन नीतीश कुमार पर उनकी तीखी बयानबाजी ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।
इसे भी पढ़ें
झारखण्ड में हेमन्त बनाम हिमंत का बना नैरेटिव : फायदे में भाजपा