रांची में वक्फ बोर्ड का हस्तक्षेप
रांची : झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर स्पष्ट आदेश जारी किया है। बोर्ड ने कहा है कि चुनाव संयोजक की नियुक्ति आपसी सहमति से की जाए। हाल ही में अंजुमन इस्लामिया की बैठक में सचिव डॉ. तारिक ने कमर सिद्दीकी को चुनाव संयोजक नियुक्त करने की घोषणा की थी, लेकिन अध्यक्ष मो. मुख्तार ने इसे असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया।
अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर वक्फ बोर्ड का आदेश
बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्रांक 185, दिनांक 8 सितंबर 2025 को जारी आदेश में साफ कहा कि चुनाव प्रक्रिया अंजुमन नियमावली के अनुसार ही संचालित हो। साथ ही, महासचिव को निर्देश दिया गया है कि वे अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर चुनाव संयोजक नियुक्त करें।
अंजुमन बचाओ मोर्चा ने भी इस संबंध में वक्फ बोर्ड को पत्र लिखा था, जिसके बाद बोर्ड ने यह हस्तक्षेप किया है।
चुनाव संयोजक की भूमिका और तैयारी
मौजूदा चुनाव संयोजक और उनकी टीम पहले से ही चुनावी तैयारी शुरू कर चुकी है। 16 नवंबर को मतदान की तिथि घोषित की गई है। हालांकि, वक्फ बोर्ड के आदेश के बाद अब यह स्थिति स्पष्ट नहीं है कि मौजूदा संयोजक ही बने रहेंगे या नए चुनाव संयोजक की नियुक्ति होगी।
अंजुमन इस्लामिया चुनाव बना हॉट टॉपिक
अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर रांची में सियासी हलचल बढ़ गई है। बैठकों, लॉबिंग और रणनीतिक चर्चाओं का दौर जारी है। कई संभावित उम्मीदवार चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं। वहीं, अंजुमन बचाओ मोर्चा के बैनर तले भी बिरादरी से ऊपर उठकर योग्य प्रतिनिधियों को आगे लाने की अपील की जा रही है।