Ranchi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की रांची यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक की खबरें पूरी तरह भ्रामक और आधारहीन हैं. रांची पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
रांची पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो में दिखाई देने वाला स्कूटी सवार राष्ट्रपति के मुख्य कारकेड का हिस्सा नहीं था. वीडियो में जो वाहन दिखाई दे रहे हैं, वे मुख्य काफिले के गुजरने के बाद चल रहे थे. राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आधिकारिक काफिला उस समय तक आगे निकल चुका था.
पुलिस ने बताया कि स्कूटी चला रहा व्यक्ति स्पेशल ब्रांच का जवान था, जो ड्यूटी के तहत सूचना संकलन कार्य में तैनात था. वह एयरपोर्ट से ड्यूटी पूरी करने के बाद आगे बढ़ रहा था. इसी दौरान किशोरगंज चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोका, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई.
रांची पुलिस ने साफ किया है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हुई है. सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया था और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही खबरें तथ्यहीन हैं.
पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जानकारी की पुष्टि आधिकारिक स्रोतों से ही करें.
