रांची : राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को पिस्का मोड़ स्थित तेल मिल गली में सघन वाहन जांच अभियान (Traffic Checking Drive) चलाया। यह कार्रवाई पंडरा ट्रैफिक प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में की गई। इस अभियान का उद्देश्य था—सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और ट्रैफिक नियमों का पालन (Traffic Rules Enforcement) सुनिश्चित करना।
सड़क सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों से इस क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) की शिकायतें मिल रही थीं। खास तौर पर वन-वे सड़क (One Way Road) पर गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज सुबह सख्त जांच अभियान (Strict Traffic Enforcement) चलाया गया।
नाबालिग चालकों पर कार्रवाई, नंबर प्लेट पर टेप लगाने वालों पर भी गिरी गाज
अभियान के दौरान पुलिस ने कई नाबालिग चालकों (Underage Drivers) को पकड़ा जो 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन चला रहे थे। वहीं कई वाहनों के नंबर प्लेट पर टेप लगाकर (Hidden Number Plates) नंबर छिपाने के मामले भी सामने आए।
ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे सभी चालकों पर चालान (Challan) काटे, जबकि कुछ वाहनों को जब्त कर पंडरा ट्रैफिक थाना (Pandara Traffic Thana) भेजा गया।
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी” – ट्रैफिक प्रभारी
ट्रैफिक प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि रांची में लगातार ट्रैफिक अभियान (Traffic Campaign) चलाए जा रहे हैं, लेकिन लोग अब भी नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन (Traffic Violation) करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा — “अब केवल चालान काटकर नहीं छोड़ा जाएगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
लगातार जारी रहेगा अभियान
ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं, बल्कि आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी (Continuous Enforcement Drive) रहेगा। रांची में यातायात व्यवस्था (Traffic Management System) को सुचारू करने के लिए ट्रैफिक विभाग हर स्तर पर सख्ती बरत रहा है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनें, लाइसेंस साथ रखें, और नाबालिगों को वाहन न चलाने दें।
