रांची : राजधानी रांची में गाड़ियों में ब्लैक फिल्म (काला शीशा) लगाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। SSP चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर मंगलवार से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों को रोका, उनके शीशों से काली फिल्म हटवाई और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया।
चौक-चौराहों पर चल रहा ब्लैक फिल्म हटाने का अभियान
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ब्लैक फिल्म गाड़ियों पर रोक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सख्ती से लागू की जा रही है। राजधानी में लालपुर, अल्बर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक, कचहरी रोड और हटिया सहित अन्य व्यस्त इलाकों में चेकिंग अभियान जारी है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन मालिकों को काला शीशा हटाने की सख्त हिदायत दी है।
SSP के आदेश पर कार्रवाई और जुर्माना
रांची पुलिस ने साफ किया है कि ब्लैक फिल्म, प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंगलवार को चले अभियान में पुलिस ने दर्जनों गाड़ियों से काली फिल्म हटवाई और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटे। SSP ने कहा है कि इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जो वाहन मालिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे, उन्हें न केवल जुर्माना देना होगा बल्कि कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा। राजधानी में ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के मद्देनजर चलाया जा रहा है।
पुलिस की अपील: नियमों का पालन करें
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे ब्लैक फिल्म शीशा, प्रेशर हॉर्न और लाउड साइलेंसर का इस्तेमाल न करें। पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन करने से न केवल सड़क हादसों में कमी आएगी बल्कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
Ramgarh News: झारखंड से बिहार तस्करी हो रही अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
