रांची/मांडर: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को मांडर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री और सहायता राशि वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने 131 छात्राओं को साइकिल, 15 लाभुकों को अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश की चाभी और सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के अंतर्गत वस्त्र प्रदान किए।
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सहायता राशि का वितरण
कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 के दौरान सड़क दुर्घटना, पानी में डूबने और सर्पदंश से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा राशि के चेक सौंपे गए। सड़क दुर्घटना में मृत लोगों के आश्रितों को एक लाख रुपये और अन्य मामलों में चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचाने का संकल्प
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि भले ही वे आज मंत्री हैं, लेकिन मांडर की जनता के प्रति उनकी जवाबदेही पहले जैसी ही है। उन्होंने बताया कि गठबंधन सरकार हर वर्ग और समाज के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, ताकि जरूरतमंद लोगों को सीधा लाभ मिल सके।
बिचौलियों से सावधान रहने की अपील
मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में पूरी तरह जागरूक रहें और बिचौलियों से सावधान रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए अंशदान का भुगतान केवल एस्क्रो अकाउंट से किया जाना चाहिए, किसी व्यक्ति को नकद पैसे देना पूरी तरह गलत है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर अंचलाधिकारी चंचला, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, प्रखंड प्रमुख फिलीप सहाय एक्का, अमानत अंसारी, नसीम अंसारी, जमील मलिक, सेराफिना मिंज और सरिता तबारक खान सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: ठाकुरगांव में पुलिस टीम पर हमला, शराबियों ने थाना प्रभारी को पीटा
