रांची: राजधानी रांची पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 45 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें से 19 मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए गए, जबकि शेष मोबाइल फोन के मालिकों से संपर्क करने की प्रक्रिया जारी है।
एसएसपी ने कार्यक्रम में सौंपे मोबाइल
सोमवार को कोतवाली थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने मोबाइल मालिकों को उनके फोन वापस लौटाए। इस दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने फोन की वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस की मेहनत से उन्हें दोबारा अपना फोन मिल गया।
सर्विलांस सेल ने की लगातार निगरानी
रांची पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन की बरामदगी में सर्विलांस सेल की टीम की अहम भूमिका रही। लगातार तकनीकी निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए पुलिस ने एक-एक मोबाइल का पता लगाया। अधिकारियों का कहना है कि गुम और चोरी हुए मोबाइल की खोजबीन लगातार जारी है और जल्द ही और फोन मालिकों को लौटाए जाएंगे।
पुलिस की पहल से बढ़ा विश्वास
एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य आम लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान करना भी है। गुम हुए मोबाइल की बरामदगी से आम नागरिकों का रांची पुलिस पर विश्वास और गहरा हुआ है।
अब तक 16 मोबाइल के मालिकों से संपर्क जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी 16 ऐसे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिनके वास्तविक मालिकों से संपर्क स्थापित नहीं हो सका है। जैसे ही उनकी पहचान और लोकेशन की पुष्टि होगी, उन्हें भी फोन लौटा दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
भाजपा नेता और बिल्डर रमेश सिंह को मिली फिर से जान से मारने की धमकी, रंगदारी की मांग से मचा हड़कंप