तीन आयु वर्ग में हो रहे मुकाबले
रांची : राजधानी रांची में CISCE राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ बुधवार को धूमधाम से हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में देशभर के ICSE स्कूलों से आए छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। खिलाड़ी अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में अपना हुनर दिखाएंगे।
उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि रहे मौजूद
इस कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार के खेलकूद निदेशक IAS शेखर जनार ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हॉकी भारत की पहचान रही है और युवा पीढ़ी इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
समारोह में मेहमानों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। Carmel Convent, Samlong की छात्राओं ने स्वागत नृत्य और Mazzarello Convent School की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया।
खेल और शिक्षा में संतुलन पर जोर
मुख्य अतिथि IAS शेखर जनार ने संबोधन के दौरान कहा कि पहले यह धारणा थी कि सिर्फ पढ़ाई में सफलता मिलती है, लेकिन आज खेलों में भी बच्चे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि CISCE राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप जैसे आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच प्रदान करते हैं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और खेल भावना को भी बढ़ावा देते हैं।
खिलाड़ियों ने ली शपथ
उद्घाटन सत्र में सभी प्रतिभागियों ने निष्पक्ष खेल, अनुशासन और नियमों के पालन की शपथ ली। इसके बाद ASISC की अध्यक्ष अबा शाह ने प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
पहले दिन के रोमांचक मुकाबले
चैंपियनशिप के पहले दिन अंडर-17 वर्ग में कर्नाटक-गोवा बनाम तमिलनाडु और महाराष्ट्र बनाम ओडिशा के बीच मुकाबले खेले गए। दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता के अगले दो दिनों में भी कई अहम मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें विजेता टीमों का चयन होगा।