रांची (Jharkhand News): राजधानी रांची के मोरहाबादी वेंडर मार्केट में नगर निगम द्वारा दुकानदारों को चबूतरे आवंटित कर दिए गए हैं। निगम ने 16 जुलाई को सभी दुकानदारों को आवंटित स्थानों पर शिफ्ट होने का निर्देश भी दिया था। इसके बावजूद कई दुकानदार रोड किनारे दुकानें लगाकर कारोबार कर रहे हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की समस्या जस की तस बनी हुई है।
मोरहाबादी वेंडर मार्केट का निर्माण और सुविधाएं
नगर निगम ने 1.36 करोड़ रुपये की लागत से मोरहाबादी वेंडर मार्केट का निर्माण कराया है। यहां 218 दुकानों की व्यवस्था की गई है, जिसमें शेड, पेयजल, शौचालय और पार्किंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। निगम का उद्देश्य सड़क किनारे अवैध दुकानें हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाना था।
ई-लॉटरी से दुकानों का आवंटन
पिछले महीने 161 दुकानदारों को ई-लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की गईं। अपर नगर प्रशासक संजय कुमार ने आवंटन प्रक्रिया के दौरान कहा था कि सभी दुकानदार निर्धारित स्थलों पर ही दुकान लगाएं। लॉटरी की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन और रेंडमाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया।
दुकानदार शिफ्टिंग से कर रहे परहेज
दुकानें आवंटित होने के बावजूद कई विक्रेता फुटपाथ और सड़क किनारे ठेला व दुकान लगाकर कारोबार कर रहे हैं। इससे ट्रैफिक जाम और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निगम की ओर से पांच पालियों में नगर अभियान प्रबंधक और नगर प्रबंधक की तैनाती की गई थी ताकि शिफ्टिंग की प्रक्रिया व्यवस्थित हो सके।
निगम की चेतावनी, होगी सख्त कार्रवाई
अपर नगर प्रशासक ने स्पष्ट किया है कि जो दुकानदार सड़क किनारे दुकानें लगाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बचे हुए दुकानों का भी जल्द आवंटन किया जाएगा। अधिकारियों ने दुकानदारों से सहयोग की अपील की है ताकि मोरहाबादी क्षेत्र में अव्यवस्था खत्म की जा सके।