रामगढ़: जिले के भुरकुंडा और कुजू इलाके में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटनाओं की जिम्मेदारी कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गैंग ने ली है। दुबे ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर न सिर्फ इन घटनाओं का जिक्र किया बल्कि कई लोगों को सीधे तौर पर चेतावनी भी दी।
रामगढ़ में भुरकुंडा और कुजू गोलीकांड
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की देर रात लगभग 10 बजे भुरकुंडा के सयालडीह में पप्पू जैन के घर और कुजू में भोंदा केशरी के आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है।
राहुल दुबे गैंग का बयान
प्रेस विज्ञप्ति में राहुल दुबे ने पप्पू जैन, आनंद जैन, अजय जैन और भोंदा केशरी के नाम लेते हुए कहा कि उसकी फोन कॉल को नजरअंदाज करने का यह नतीजा है। उसने चेतावनी देते हुए लिखा कि “सिर्फ गेट पर गोलीबारी कर कान का पर्दा खोला गया है, अगली बार घर, ऑफिस और गाड़ी भी निशाने पर होगी।”
काम बंद करने की धमकी
राहुल दुबे ने अपने संदेश में साफ कहा है कि जब तक उसके गिरोह से समझौता नहीं होता, तब तक भुरकुंडा और उरीमारी के साइडिंग कार्य पूरी तरह से बंद रहने चाहिए। उसने चेतावनी दी कि अगर गतिविधियां चालू की गईं, तो क्रैकर मशीनों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया जाएगा।
कंपनियों को सख्त संदेश
दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए PSME कंपनी नंबर 9 और 10, टी.के. राव और बट्टू बाउरी को भी धमकी दी है। गिरोह का कहना है कि अगर कंपनी का काम बंद नहीं हुआ, तो बाहर खड़ी गाड़ियों को जला दिया जाएगा और इसका अंजाम बेहद गंभीर होगा।
पुलिस की सतर्कता बढ़ी
घटना के बाद रामगढ़ पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है और संबंधित लोगों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: रांची में परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान, कई गाड़ियों पर कार्रवाई