रांची: झारखंड पुलिस के वायरलेस विभाग में लंबे समय से लंबित प्रोन्नति प्रक्रिया आखिरकार शुरू हो गई है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर (ऑपरेशन) से इंस्पेक्टर (ऑपरेशन) पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया को लेकर विभागीय कार्रवाई तेज कर दी गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, रोस्टर क्लीयरेंस के तहत 11 रिक्त पदों के विरुद्ध 25 नामों का चयन किया गया था, जिनमें से 22 सब इंस्पेक्टर प्रोन्नति के लिए योग्य पाए गए हैं।
झारखंड पुलिस वायरलेस विभाग में प्रोन्नति प्रक्रिया हुई शुरू
झारखंड पुलिस वायरलेस विभाग में इस प्रोन्नति प्रक्रिया को लेकर कई महीनों से इंतजार था। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह कदम पुलिस विभाग में मानव संसाधन सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण है। चयन पर्षद द्वारा की गई गहन जांच के बाद योग्य अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है, जिसे गृह विभाग को भेज दिया गया है।
11 रिक्तियों के लिए 22 सब इंस्पेक्टर योग्य पाए गए
वायरलेस विभाग में कुल 11 रिक्त पदों के लिए 25 सब इंस्पेक्टर (ऑप.) के नाम प्रस्तावित किए गए थे। इनमें से 22 अधिकारियों को प्रोन्नति के योग्य पाया गया है। योग्य पाए गए अधिकारियों की सूची इस प्रकार है —
शिवेंद्र कुमार, पूजा कुमारी साह, सज्जन कुमार यादव, चंद्रकेश कुमार, चंद्रजीत कुमार नंदा, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार साव, रजनीश कुमार, वसीम अंसारी, मुकेश कुमार, नेलसन केरकेट्टा, आरती पाहन, विश्वजीत कुमार, देवेंद्र कुमार राय, पंकज कुमार सिंह, रोशन कुमार, तुलसी प्रसाद साहू, नीरज कुमार, प्रियेश रंजन, रोहित कुमार और राहुल राज।
वहीं, प्रीतम कुमार, विकास राणा और राजीव रंजन को प्रोन्नति के लिए अयोग्य पाया गया है।
गृह विभाग की निगरानी में पूरी होगी प्रोन्नति प्रक्रिया
इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा की जा रही है। विभाग का उद्देश्य है कि योग्य अधिकारियों को शीघ्र पदोन्नति देकर झारखंड पुलिस वायरलेस नेटवर्क की कार्यक्षमता को और बेहतर किया जाए। अधिकारियों के अनुसार, प्रोन्नति सूची को अंतिम रूप देने के बाद अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।
झारखंड पुलिस में पदोन्नति से अधिकारियों में उत्साह
पदोन्नति प्रक्रिया शुरू होने से वायरलेस विभाग के अधिकारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय से अटकी प्रक्रिया के आगे बढ़ने को लेकर विभागीय कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही चयनित अधिकारियों को औपचारिक आदेश जारी कर दिया जाएगा।
विभागीय सुधार और कार्यक्षमता पर जोर
वायरलेस विभाग झारखंड पुलिस की संचार प्रणाली की रीढ़ माना जाता है। ऐसे में योग्य अधिकारियों की प्रोन्नति से विभाग की दक्षता और मनोबल दोनों में वृद्धि होने की संभावना है। यह कदम राज्य सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसमें पुलिस बल के विभिन्न संवर्गों में मानव संसाधन विकास और दक्षता उन्नयन को प्राथमिकता दी जा रही है।
