Ranchi : झारखंड पुलिस सेवा के नौ वरिष्ठ डीएसपी को आईपीएस रैंक में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इन अधिकारियों के प्रोन्नति आदेश जल्द जारी कर दिए जाएंगे। प्रोन्नति प्राप्त अधिकारियों में श्रीराम समद, रोशन गुड़िया, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, मजरूल होदा और दीपक कुमार-एक शामिल हैं।
वहीं जेपीएससी के दो बैच से राधाकृष्ण किशोर, मुकेश महतो और शुवेंदु को कंडिशनल प्रोन्नति दी गई है।
एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी बढ़कर होंगे 80
फिलहाल राज्य में 2012 से 2021 बैच तक के कुल 71 एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी तैनात हैं, जिनमें से 10 प्रतिनियुक्ति पर हैं। नए नौ अधिकारियों के आईपीएस कैडर में शामिल होने के बाद यह संख्या बढ़कर 80 हो जाएगी।
हालांकि जनवरी 2026 में 2012 बैच के चार अधिकारी डीआईजी के पद पर पदोन्नत होंगे, जिससे एसपी रैंक की संख्या घटकर 76 रह जाएगी।
झारखंड पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल की तैयारी
राज्य में पुलिस संगठन में व्यापक बदलाव और पदोन्नतियों का दौर शुरू होने वाला है। जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में कुल 16 आईपीएस अधिकारियों को एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी से सेलेक्शन ग्रेड तक विभिन्न पदों पर पदोन्नति मिलेगी।
इन बदलावों से झारखंड पुलिस की संरचना और नेतृत्व स्तर पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।
