जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड दौरे के दौरान जमशेदपुर के गोपाल मैदान में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
जेएमएम पर कांग्रेस का असर
पीएम मोदी ने मंच से बोलते हुए कहा कि जेएमएम में कांग्रेस का भूत घुस गया है।
उन्होंने कहा, “जेएमएम और कांग्रेस दोनों ही मजहब के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। ये लोग आदिवासी समुदाय को केवल वोट के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनकी वास्तविक चिंता नहीं करते।”
उन्होंने चंपई सोरेन का जिक्र करते हुए कहा, “क्या चंपई सोरेन आदिवासी नहीं थे?
फिर भी उनका अपमान किया गया। यह साफ दर्शाता है कि इन लोगों की राजनीति में आदिवासियों के लिए कोई सम्मान नहीं है।”
झारखंड को लूटने का आरोप
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पिछले 5 सालों में राज्य को लूटने का काम किया है।
उन्होंने कहा, “जेएमएम के मंत्रियों के नौकरों के घरों से नोटों के ढेर मिले हैं।” पीएम मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा, “इन लोगों से पाई-पाई का हिसाब मांगिए।”
बेरोजगारी पर कटाक्ष
प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी के मुद्दे पर जेएमएम सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा, “इन्होंने जनता से नौकरी देने का वादा किया था। यहां तक कि जब तक नौकरी नहीं मिलेगी, तब तक बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था। लेकिन क्या आज तक किसी को बेरोजगारी भत्ता मिला है?”
पीएम मोदी का यह भाषण राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा के चुनावी अभियान को गति देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें