Palamu : झारखंड के पलामू जिले में बुधवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा पंचायत के मुखिया विनोद विश्वकर्मा के पुत्र विक्की विश्वकर्मा ने नशे की हालत में तेज रफ्तार कार से स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार भाई-बहन गंभीर रूप से प्रभावित हुए, जिसमें भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहन की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
सड़क हादसे में युवक की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान त्रिपुरारी मेहता (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवती का नाम जानवी कुमारी है। दोनों गढ़वा जिले के जयनगर गांव के रहने वाले बताए जाते हैं, लेकिन फिलहाल परिवार मेदिनीनगर के बाजार समिति क्षेत्र में रह रहा था। हादसे के तुरंत बाद दोनों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) ले जाया गया। डॉक्टरों ने त्रिपुरारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल जानवी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।
तेज रफ्तार और शराब के नशे से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी विक्की विश्वकर्मा की कार मेदिनीनगर–छतरपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार में आ रही थी। कार अचानक अनियंत्रित हुई और विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी से सीधे टकरा गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी की पिटाई कर दी।
टेस्ट में मिली 99% अल्कोहल की पुष्टि
पुलिस ने जब आरोपी का अल्कोहल टेस्ट किया तो उसमें 99% अल्कोहल की मात्रा पाई गई। हादसे के समय आरोपी पूरी तरह नशे में धुत था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने कहा- शिकायत पर होगी आगे की कार्रवाई
नावाबाजार थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। हालांकि अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
