Politics News in Hindi: झारखंड में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को मजबूत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-जान से जुटे हुए हैं।
उन्होंने झारखंड में पार्टी के विस्तार का जिम्मा अपने सबसे भरोसेमंद सिपहसलारों को सौंपा है। इसी सिलसिले में, जमशेदपुर के चर्चित विधायक सरयू राय को जदयू में शामिल किया गया है।
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सरयू राय की भूमिका और सीट पर अंतिम निर्णय नीतीश कुमार ही लेंगे।
नीतीश कुमार के मित्र हैं सरयू राय
अशोक चौधरी ने सरयू राय को नीतीश कुमार का अच्छा मित्र बताते हुए कहा कि बिहार में जब लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नीतीश कुमार ने जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, तब भी सरयू राय ने उनका साथ दिया था।
जदयू के मंच पर पहली बार सरयू राय
जमशेदपुर में आयोजित जदयू के मिलन समारोह में अशोक चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस समारोह में सरयू राय, जो हाल ही में जदयू में शामिल हुए थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम सरयू राय के पार्टी में शामिल होने के बाद पहला बड़ा आयोजन था, जिसमें दर्जनों लोगों ने जदयू की सदस्यता ली।
दो गुना वोटों से जीत का दावा
अशोक चौधरी ने विश्वास जताते हुए कहा कि सरयू राय, जो पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजयी हुए थे, इस बार एनडीए के प्रत्याशी के रूप में दो गुना से अधिक वोटों से जीत दर्ज करेंगे।
किस सीट से लड़ेंगे चुनाव, नीतीश करेंगे फैसला
झारखंड विधानसभा चुनाव में सरयू राय किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल पर चौधरी ने साफ किया कि इस पर अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान यानी नीतीश कुमार करेंगे।
उन्होंने कहा कि जदयू और भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा, और उसी के अनुसार आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें
भारत बंद के बीच बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव: बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं जन आंदोलन