लातेहार (झारखंड): लातेहार पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। बारियातु थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 78 किलो डोडा (नशीला पदार्थ) बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लातेहार में डोडा तस्करी पर पुलिस का प्रहार
लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हिसरी और मुक्की के रहने वाले एक तस्कर से डोडा खरीदकर कुछ लोग चतरा ले जाने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
वाहन चेकिंग में दो गाड़ियां पकड़ी गईं
अभियान के दौरान एक बोलेरो और एक वेन्यू कार को रोका गया। जांच के दौरान दोनों वाहनों से करीब 10 प्लास्टिक बोरे बरामद हुए जिनमें 78 किलो डोडा भरा था। बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत करीब 11 लाख 70 हजार रुपये बताई गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
पुलिस ने दोनों वाहनों में सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई:
- मोहम्मद अबू तालिब (चतरा)
- मोहन कुमार (चतरा)
- राहुल कुमार सिंह (चतरा)
- उमेश साव (चतरा)
- इंद्रदेव प्रजापति (हिसरी, मुक्की निवासी)
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में बारियातु थाना प्रभारी रंजन पासवान के नेतृत्व में निर्मल कुमार मंडल, छोटू पंडा, सुरेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। छापेमारी अभियान की जानकारी बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।
नशा कारोबार पर पुलिस की सख्ती
लातेहार पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार पर नकेल कस रही है। हालिया कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिले में नशा माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।