ट्रैक्टर की टक्कर में मजदूर की मौत से गुस्साए ग्रामीण
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के दुगिला गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को बड़ी संख्या में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण मृतक मजदूर विनोद उरांव का शव लेकर आए और जिम्मेदार एजेंसी पर कार्रवाई की मांग उठाई।
बुधवार की शाम कीनामाड़ क्षेत्र में ट्रैक्टर और चेचिस की सीधी टक्कर में विनोद उरांव की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में साथ काम कर रही महिला रश्मि कुमारी भी गंभीर रूप से घायल हुई थी। दोनों मजदूर नगर पंचायत के लिए काम कर रही कचरा उठाने वाली एजेंसी (एमएलबीसीपीएल, रांची) के ट्रैक्टर से जुड़े थे।
सदर अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर नाराजगी
हादसे के बाद ग्रामीणों ने मृतक का शव सदर अस्पताल लाया था। लेकिन शाम तक पोस्टमार्टम नहीं होने और घायल महिला को रांची ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर लोगों में आक्रोश बढ़ गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में नारेबाजी की और गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद धर्मपुर मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की अव्यवस्था और नगर पंचायत एजेंसी की जवाबदेही तय करने की मांग रखी।
शव के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
सड़क जाम के बाद ग्रामीण करीब दो किलोमीटर तक शव लेकर पैदल मुख्य मार्ग होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए मुआवजे और जिम्मेदार एजेंसी पर कार्रवाई की मांग दोहराई।
इस दौरान सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजा और आश्रित को नौकरी देने की लिखित आश्वासन पर ही अड़े रहे।
नगर प्रशासक ने दिया मुआवजे का आश्वासन
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए नगर प्रशासक राजीव रंजन ने तत्काल अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 50 हजार रुपये उपलब्ध कराए। साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेष राशि का भुगतान भी किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने मृतक के आश्रित को नौकरी देने और घायल महिला के इलाज की पूरी व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
इसे भी पढ़ें
Palamu News: पलामू के केदल जंगल में टीपीसी नक्सलियों से मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल